अंबिकापुर। लोक सेवा गारंटी के क्रियान्वयन में पूरे प्रदेश में सरगुजा जिला प्रथम स्थान पर आया है। सरगुजा संभाग का बलरामपुर जिला छठवां एवं सूरजपुर जिला आठवें स्थान पर है। सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में लोक सेवा गारंटी केंद्रों में गांव-गांव से मिले आय, जाति, निवास सहित विभिन्न प्रमाण पत्रों के कुल 4 लाख 67 हजार 322 आवेदनों में 4 लाख 39 हजार 839 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया। करीब एक हजार आवेदन किन्ही कारणों से लंबित रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही लोक सेवा गारंटी से प्राप्त आवेदनों का निराकरण शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए थे और कई कलेक्टरों को नोटिस भी जारी किया गया था किंतु सरगुजा जिले में इसका शुरू से ही बेहतर क्रियान्वयन हो रहा था। लिहाजा शतप्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर दिया गया। कलेक्टर मित्तर ने बताया कि सभी लोक सेवा गारंटी केंद्रों को पहले से ही निर्देश दिए गए थे। किसी भी तरह के आवेदन का निराकरण हर हाल में किया जाना है। इन आवेदनों को संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों के द्वारा समस्या का निराकरण किए जाने के कारण ही सरगुजा को प्रदेश में पहला स्थान मिला है।