नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को अमेरिका और नीदरलैंड्स में इलाज कराने जाने की इजाजत सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दे दी है। उन्हें छह हफ्तों तक विदेश में इलाज कराने की इजाजत दी गई है। कोर्ट ने कहा है कि वह लंदन नहीं जा सकेंगे। बताते चलें कि उन्होंने आंत में ट्यूमर होने की मेडिकल रिपोर्ट देते हुए कोर्ट से इलाज के लिए लंदन जाने की इजाजत मांगी थी। दरअसल, बीते दिनों रॉबर्ड वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई थी क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा की याचिका का विरोध किया था। निदेशालय का कहना था कि वह लंदन जाकर मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं।इससे पहले ई़डी ने रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन जारी कर गुरुवार को दिल्ली आॅफिस में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। ईडी के नोटिस में कहा गया है कि रॉबर्ट को सुबह 10.30 बजे पेश होना है। यह मामला वाड्रा की 19 लाख पाउंड की विदेशी संपत्ति के स्वामित्व और टैक्स चोरी के लिए स्थापित की गई अघोषित संस्थाओं से जुड़ा हुआ है। वाड्रा पर लंदन स्थित 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड में संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने एक अप्रैल को रॉबर्ट वाड्रा को 5 लाख रुपए के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दे दी थी। मगर, इसके साथ ही यह शर्त थी कि वह देश छोड़कर नहीं जाएंगे। कोर्ट ने वाड्रा से कहा था कि आपको जांच में सहयोग करना है। सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकते हैं। रॉबर्ट वाड्रा पहले ही अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बता चुके हैं।