मोदी मंत्रिमंडल में इस बार कम हुआ उत्तर प्रदेश की महिलाओं का प्रतिनिधित्व

0
85

लखनऊ। संसद में सबसे ज्यादा सांसद भेजने वाले सूबे उत्तर प्रदेश से कैबिनेट में महिलाओं की नुमाइंदगी कम हो गई है। आकड़ों पर गौर करें तो पिछली बार यूपी से 14 महिला सांसद चुनाव जीत कर संसद पहुंची थी, जबकि इस बार यह संख्या घटकर 11 हो गई इन 11 में से सिर्फ 2 महिलाओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। उत्तर प्रदेश से इस बार सिर्फ स्मृति ईरानी और साध्वी निरंजन ज्योति मंत्री बनाई गई हैं। 2014 के मोदी मंत्रिमंडल में उमा भारती, मेनका गांधी, साध्वी निरंजन ज्योति, कृष्णा राज, अनुप्रिया पटेल को मौका मिला था। पिछली बार स्मृति अमेठी से चुनाव हार गई थीं और वह गुजरात से राज्यसभा सदस्य बनीं। पर उन्हें भी उत्तर प्रदेश के ही कोटे में जोड़ा जाता रहा है। इस बार वह कांग्रेस के सबसे मजबूत अमेठी किले पर कब्जा जमाने में कामयाब हो गई हैं।