भव्य हज हाउस बन कर तैयार, जून में किया जाएगा उद्घाटन – सीएम रघुवर दास

0
126

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने रांची स्थित बीजेपी पार्टी कार्यलय में प्रेसवार्ता में कहा कि हम पत्रकारों के लिए पेंशन और उनके लिए आवास की योजना पर काम हो रहा है और राज्य सरकार इसे भी जल्दी ही लागू करेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए राजधानी में बेहतर सुविधा से संपन्न प्रेस क्लब बनवाया है। राज्य के अन्य जिलों में भी पत्रकारों की सुविधा के लिए हम योजना बनाकर काम कर रहे हैं। सीएम रघुवर दास ने कहा कि राजधानी में भव्य हज हाउस बन कर तैयार है। उन्होंने यह भी बताया कि यह देश की चुनिंदा हज हाउस में एक होगा। इस हज हाउस का उद्घाटन जून में किया जाएगा। इस हज हाउस को बनवाने में करीब 55 करोड़ रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसी संप्रदाय या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं करती। बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे पर काम करती है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि बाकी लोगों ने मुसलमानों को वोट बैंक भर समझा है।