प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोयोपिक फिल्म का पोस्टर किया गया लांच

0
172

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोयोपिक फिल्म का पोस्टर लांच कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने महाराष्ट्र के नागपुर में पीएम मोदी की बायोपिक का पोस्टर लांच किया। बोयोपिक के पोस्टर पर लिखा है, आ रहे हैं दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी अब कोई रोक नहीं सकता।लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों से उत्साहित फिल्म के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आज शाम दिल्ली में भी रखी गई है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाती फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही रिलीज किया जाना था। लेकिन राजनीतिक दलों की शिकायतों पर बॉम्बे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग तक पहुंचने के बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। अब आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद फिल्म को लेकर फिर हलचल तेज हुई है।