सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में दी दस्तक, अकाली-भाजपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

0
101

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब में दस्तक दी। हरियाणा से सटे संगरूर के गांव खनौरी से रोड शो शुरू करते हुए केजरीवाल शाम को बरनाला पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल ने लहरागागा, दिड़बा, सुनाम, संगरूर और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी सांसद भगवंत मान को वोट देने की अपील की। सियासी जानकार मानते हैं कि केजरीवाल ने गहरी सियासी सोच के तहत संगरूर लोकसभा क्षेत्र के खास विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया ताकि पार्टी के वोट बैंक में इजाफा किया जा सके। संगरूर से पार्टी को सबसे ज्यादा उम्मीद है और यहां के प्रदर्शन पर ही पार्टी का सियासी वजूद टिका है। पिछली बार पंजाब में शताब्दी से आने वाले केजरीवाल इस बार हरियाणा के टोहाना रेलवे स्टेशन पर उतरे और फिर सड़क के रास्ते पंजाब पहुंचे। रोड शो के दौरान केजरीवाल ने अकाली-भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी को आर्थिकता तबाह करने वाला नेता बताया और कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार ने बेहतरीन काम किए हैं। आप को ताकत मिली तो पंजाब की नुहार भी बदली जा सकती है। इस दौरान उन्होंने भगवंत मान और अमन अरोड़ा के साथ शहीद ऊधम सिंह को नमन किया। सुनाम शहर के बाजारों में केजरीवाल के समर्थकों ने डोर टू डोर जाकर दुकानदारों को फूलों से भरे पॉलीथिन के लिफाफे थमाए और लोगों से केजरीवाल का स्वागत करने के लिए कहा। हालांकि कई दुकानदारों से लिफाफे लेने से मना कर दिया। अरविंद केजरीवाल का रोड शो सोमवार शाम को बरनाला के गांव बडवर पहुंचा। उनके साथ विधायक अमन अरोड़ा और विधायक दिड़वा हरपाल चीमा खुली जीप में खडे़ थे। बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, विधायक कुलवंत पंडोरी सहित कई वालंटियरों ने केजरीवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की जनता के साथ वादाखिलाफी की। दूसरी तरफ बादलों ने बेअदबी करवाई। वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आरोपी हैं। पंजाब की जनता उनको माफ नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी जो कहती है, वह करती है।