पाकिस्तान ने मसूद अजहर की चल और अचल संपत्ति को जब्त करने और यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश किया जारी

0
72

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। इसके एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने मसूद अजहर की चल और अचल संपत्ति को जब्त करने और देश के अंदर-बाहर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। बुधवार को जारी एक अधिसूचना में पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय ने कहा कि संघीय सरकार यह आदेश देकर खुश है कि अजहर मसूद के खिलाफ संकल्प 2368 (2017) को पूरी तरह से लागू कर दिया जाए। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिसूचना के अनुसार मसूद अजहर के खिलाफ प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के लिए उपयुक्त कार्रवाई की जाए। मसूद अजहर पर हथियारों की खरीद और बिक्री करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान अजहर पर लगाए गए प्रतिबंधों को तुरंत लागू करेगा। यह भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान स्थित मसूद अजहर को आखिरकार वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। इससे पहले चीन ने उसे ब्लैक लिस्ट करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रस्ताव पर टेक्निकल होल्ड लगाकर बचा लिया था। चीन लगातार तीन बार पहले भी उसे बचा चुका था। मगरए इस बार मसूद के खिलाफ जो माहौल बना था, उसके आगे चीन को भी घुटने टेकने पड़ गए। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित करने का प्रस्ताव फरवरी में पेश किया था। बताते चलें कि जैश ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।