रांची । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की तीन सीटों चतरा, पलामू और लोहरदगा में सोमवार को पूरे उत्साह के साथ मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटर मतदान के लिए उमड़ पड़े हैं। सभी पोलिंग बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 3 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। चतरा में 56.17, पलामू में 56.55 और लोहरदगा में 56.33 फीसद मतदान हुआ है। अब भी कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतार लगी है। इन सीटों पर शाम चार बजे तक ही वोटिंग होनी है। इधर पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा के नवाडीह में बूथ लूटने के आरोप-प्रत्यारोप में झड़प के बाद दो गुटों में फायरिंग और मारपीट की अपुष्ट सूचना आ रही है। हालांकि, एसपी शिवानी तिवारी ने गोली चलने से इनकार किया है। दोपहर 1 बजे तक पलामू में 42.94, चतरा में 35.72 और लोहरदगा में 37.05 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सुबह से ही कड़ी धूप के बावजूद लोग कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदान शुरू होने में विलंब भी हुआ। तो कुछ केंद्रों पर मतदान के नियत समय से पहले ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंच गए। इन तीन सीटों पर सुबह 11 बजे तक 29.21 फीसद मतदान हुआ । चतरा में 29.12, लोहरदगा में 28.78 और पलामू में 29.57 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इन सीटों पर नौ बजे तक 12 फीसद मतदान हुआ था। इधर गढ़वा में लवाचंपा प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 101 पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की सुरक्षा बलों के साथ नोकझोंक हो गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी। इससे यहां थोड़ी देर तक माहौल गर्म हो गया। इधर, चतरा के हंटरगंज प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 124 एवं 125 पर मतदाताओं ने ईवीएम खराब होने पर हंगामा किया। मतदान केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय घाघरी पर हंगामा के कारण मतदान रोक दिया गया है। यहां महिला मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर ताला जड़ दिया। चतरा सदर प्रखंड के डहुरी गांव में मतदान केंद्र संख्या 348 का ईवीएम खराब हो जाने से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। बाद में यहां ईवीएम बदलकर वोटिंग कराई गई।चुनाव आयोग की ओर से कंट्रोल रूम में वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों पर आॅनलाइन सीधी निगरानी रखी जा रही है। पलामू, चतरा और लोहरदगा संसदीय सीटों के संवेदनशील और अति संवेदनशील 621 मतदान केंद्रों की सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। निर्वाचन आयोग और जिला निवार्ची पदाधिकारी के कार्यालयों में यह व्यवस्था की गई है। इधर पलामू के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जागोडीह में पहली बार मतदान हो रहा है। यहां पूरे उत्साह से वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। रांची से सटे लोहरदगा के मांडर, लापुंग, चान्हो आदि इलाके में भी वोटरों में मतदान के लिए जबर्दस्त उत्साह देखा गया। सभी बूथों पर लंबी कतारें लगी रहीं। चतरा में 12.10, लोहरदगा में 11.30 और पलामू में 12.38 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। लातेहार में 13 फीसद वोट डाले गए हैं। लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के मांडर में अब तक 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुरक्षा कारणों से तीनों संसदीय क्षेत्रों के 132 बूथों के स्थल में परिवर्तन किया गया है। इनमें गुमला के 37, लातेहार के 67, लोहरदगा के 10, गढ़वा के 11 और चतरा के सात बूथ शामिल हैं। कुछेक मतदान केंद्रों से ईवीएम के खराब होने की जानकारी मिल रही है। जिला निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक सभी तीन सीटों पर 12 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। पहले घंटे में आठ बजे तक करीब आठ फीसद मतदान हो गया है। लातेहार जिले में एक घंटे के दौरान 6 फीसद मतदान हुआ है। गढ़वा जिले में 8 बजे तक करीब 7 फीसद मतदान हुआ है। गुमला के सिसई के बूथ 54 पर ईवीएम खराब हो गया है।पलामू संसदीय क्षेत्र के हैदरनगर बूथ संख्या 101 में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है। इन तीनों सीटों के सभी 6,072 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। कुल 45,26,693 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 59 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच 25,727 चुनाव कर्मी तीनों सीटों पर मतदान के लिए लगाए गए हैं। लोकसभा चुनाव का लोहरदगा में उत्साह ऐसा है की अभी मतदान शुरू होने में एक घंटा समय बचा हुआ है।बावजूद लोहरदगा के कैमो महुआटोली स्थित बूथ में मतदाताओं की भीड़ सुबह लगनी शुरू हो गई है। बता दें कि लोहरदगा जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। लोहरदगा विस अंतर्गत 324 और विशुनपुर विस के अंश भाग में 104 समेत कुल 428 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। जिले में 13 मॉडल मतदान केंद्र व नौ महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं चुनाव कार्य के लिए लोहरदगा जिले में 204 पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मी को रिजर्व के रूप में रखा गया है। लोहरदगा विस अंतर्गत 324 बूथों पर 238036 मतदाता और विशुनपुर विस के अंश भाग में 104 बूथों पर 68055 मतदाता समेत कुल 306091 वोटर चुनाव मैदान में उतरे 14 में से अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। इधर लोहरदगा में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 3000 पुलिस के अधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसमें जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ, आइआरबी, जैप, एसएसबी, सीआइएसएफ एवं होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है। बता दें कि तीनों सीटों पर कुल 59 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें पलामू में दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। चतरा तथा लोहरदगा में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है। जिन 6,072 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें 307 शहरी तथा 5,765 ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ हैं। 489 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है। इन बूथों पर चलनेवाली सारी गतिविधियों को निर्वाचन आयोग वेबकास्ट के माध्यम से मॉनीटर कर रहा है। इन तीनों सीटों पर 45,26,693 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इनमें 76,835 नए मतदाता शामिल 18-19 वर्ष हैं। चुनाव में कुल 25,727 चुनाव कर्मी लगाए गए हैं। चतरा में 9,812, लोहरदगा में 7,005 तथा पलामू में 8,910 चुनाव कर्मी लगाए गए हैं।