भारत के टुकड़े करने वालों की जगह जेल में -अमित शाह

0
56

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से विपक्ष के लोग परेशान हैं। अपने सैनिकों पर प्रहार का करारा जवाब देने वालों में इजराइल और अमेरिका के बाद भारत का नाम तीसरे स्थान पर शुमार हो गया है। सीतामढ़ी में और छपरा में चुनावी सभा करते हुए अमित शाह ने कहा कि पुलवामा में आंतकवादी हमले के दौरान मारे गये सैनिकों की तेरहवीं पर सेना ने आकाश के रास्ते उनकी सरजमीं पर चल रहे आतंकी संगठन के कुनबे का समूल नाश कर दिया। 56 इंच के सीना वाले मोदी की इस कार्रवाई के बाद पाक की सेना जमीन पर टैंक लगाकर इंतजार करती रह गयी। कश्मीर में दूसरे प्रधानमंत्री की हो रही बात पर कहा कि कश्मीर भारत के मुकुट का मणि है। मोदी और राष्ट्रभक्त बीजेपी कार्यकतार्ओं के रहते कोई भी शक्ति कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती। शाह ने मोदी सरकार की चल रही 133 योजनाओं व भावी सरकार के कार्यक्रमों की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विकास व कल्याणकारी योजनाओं की फेहरिस्त को धरातल पर उतारने के अतिरिक्त मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया है वह है राष्ट्र की सुरक्षा। लेकिन देश की सरजमीं और पाकिस्तान की सीमा में घुस कर आंतकवादियों के मारे जाने पर राहुल बाबा और उनकी कंपनी में मातम ऐसे छा जाता है जैसे वे आतंकवादी उनके सगे हों। शाह ने कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी, लालू यादव एंड कंपनी दोनों चाहती है भारत के टुकड़े हो। पर, जबतक भाजपा की सरकार है यह मुमकिन नहीं। ऐसी मंशा वालों के लिए जगह जेल में होगी। कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग नहीं होने देंगे। हमारा विजन स्पष्ट है कि एक गोली पाकिस्तान की ओर से आएगी, भारत की ओर से गोला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को कभी झुकने नहीं देंगे। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। शाह ने कार्यकतार्ओं में जोश भरा। कहा, डबल इंजन वाली ट्रेन बनी है। यहां भी एनडीए वहां भी एनडीए। जनता इसमें इसबार भी डीजल भरने का काम करेगी।