सीएम भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश में करेंगे जनसभाआएं

0
90

रायपुर । छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के साथ प्रदेश की सभी 11 सीटों पर चुनाव हो चुका है। इसके साथ ही चुनावी सभाओं और प्रचार-प्रसार का सफर पूरी तरह थम चुका है। अब प्रदेश के दिग्गज नेता दूसरे प्रदेशों में आम सभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश में सभाआएं करने वाले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए निकल चुके हैं सीएम जबलपुर में सबसे पहले दो चुनावी सभाओं क सम्बोधित करेंगे। इसके बाद जबलपुर से सटे पाटन विधानसभा में आमसभा में हिस्सा लेंगे। तीसरी सभा दोपहर 1.00 बजे जबलपुर के कुंडम में होगी। इसके बाद भूपेश बघेल 4 बजे रायपुर वापस लौट आएंगे। जानकारी के मुताबिक रात्रि 8.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे