भाजपा की लहर विपक्षी दलों के लिए ललकार बन गई है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
78

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में कहा कि दो चरण के चुनाव के बाद बीजेपी की लहर विपक्षी दलों के लिए ललकार बन गई है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी पर झूठ आरोप लगाने वाले खुद ही कटघरे में खड़े हुए हैं। भाषा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेडी बुरी तरह से बौखलाई हुई है। यही कारण है कि भाजपा के कार्यकतार्ओं पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता को, ओडिशा के हर मतदाता को कहूंगा कि आप पूरी मजबूती से डटे रहिए। दो चरण के चुनाव के बाद भाजपा की लहर विपक्षी दलों के लिए ललकार बन गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में लोगों की प्रतिक्रिया ने विपक्षी पार्टियों की नींदें उड़ा दी हैं। ओडिशा की गाड़ी आगे कैसे बढ़ेगी अगर उसमें तीन टायर भाजपा के और एक टायर किसी अन्य पार्टी का हो।