15 साल के बाद चीन में अपने स्टोर बंद करने जा रही है ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन

0
90

सैन फ्रांसिस्को। लगातार 15 साल तक अपनी जमीन बनाने की कोशिशों के बाद अब दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स अमेजन अब चीन में अपनी दुकान बंद करने जा रही है। आॅनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने घोषणा की है कि वह चीन में अपने स्टोर बंद कर देगी। इस फैसले की वजह यह है कि अमेजन को चीन की घरेलू कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इनमें अलीबाब सबसे आगे है जिसने देश के 82 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा कर रखा है। एक बयान में अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि वह अपने आॅनलाइन स्टोर को 18 जुलाई 2019 तक बंद कर देगी। हालांकि अमेजन दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में विदेशी वस्तुओं की बिक्री और क्लाउड सर्विस पर फोकस बनाए रखेगी। बता दें के केवल अमेजन ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अब भी चीन में अपनी एंट्री के लिए विकल्प तलाश रही है। वहीं गूगल को सेंसरिंग सर्च के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।