जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद मिनाक्षी लेखी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका पेश करने वाली वकील रूचि कोहली को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने सरकारी वकीलों के पैनल में से हटा दिया है। इस बारे में राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किए गए। रूचि कोहली सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार की ओर से पैरवी करने वाले वकीलों के पैनल में शामिल थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने मिनाक्षी लेखी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की याचिका पेश की तो गहलोत सरकार ने उन्हे अपने पैनल से हटा दिया। उल्लेखनीय है कि मिनाक्षी लेखी ने राफेल डील मामले में हाल ही में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका वकील के माध्यम से पेश की थी। इस याचिका में कहा गया कि राहुल गांधी ने अपनी निजी टिप्पणियों को शीर्ष न्यायालय द्वारा किया गया बताया और लोगों के मन में गलत धारणा पैदा करने की कोशिश की।