जानें फिल्म “मणिकर्णिका” और “ठाकरे” की अब तक कितनी हुई कमाई

76
782

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ और नवाजुद्दीन की फिल्म
‘ठाकरे’ की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर होती जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए महज चार दिन हुए हैं और बीते दो दिनों से दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है।
गणतंत्र दिवस पर फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी मजबूती आई थी लेकिन उसके बाद लगातार गिरावट देखी जा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और नवाजुद्दीन की ‘ठाकरे’ का कलेक्शन चौथे दिन कैसे रहा।  मणिकर्णिका के चौथे दिन का कलेक्शन महज 5.10 करोड़ रहा। इस फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़, शनिवार को 18.10 करोड़, रविवार को 15.70 और सोमवार को 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी कि फिल्म चार दिनों में कुल अब तक कुल 47.65 करोड़ का कलेक्शन कर पाई, ‘ठाकरे’ फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही हाल रहा। फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़, दूसरे दिन 10 करोड़ और तीसरे दिन 6.90 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी तीन दिन में ठाकरे फिल्म ने कुल 22.90 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे दिन के कलेक्शन का अनुमान 3 करोड़ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here