दबंग 3 की शूटिंग शुरू, कोरियोग्राफर व फिल्मकार प्रभु देवा करेंगे निर्देशन

0
148

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। सलमान ने ट्वीट किया, दबंग 3 की शूटिंग के लिए अपनी जन्मभूमि पर लौटे अरबाज खान। खबर है कि दबंग 3 का निर्देशन कोरियोग्राफर व फिल्मकार प्रभु देवा करेंगे। इस सीरीज की पहली फिल्म दबंग 2010 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था जबकि दबंग 2 का निर्देशन अरबाज खान ने किया। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और माही गिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे हैं।