आम आदमी पार्टी ने मां भवानी नाथ बाल्मीकि को प्रयागराज से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया

0
109

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि शुक्रवार दिन में आप सांसद संजय सिंह से मिलीं और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी ने मां भवानी नाथ बाल्मीकि को प्रयागराज से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी की पीएसी की बैठक के बाद इसकी घोषणा खुद सांसद संजय सिंह ने की। मां भवानी सपा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्त के खिलाफ खड़ी होंगी। बीड़ी किंग के नाम से चर्चित श्याम बीड़ी के मालिक श्यामाचरण गुप्ता प्रयागराज, बुंदेलखंड और विंध्याचल इलाके के बड़े कारोबारी भी माने जाते हैं। वह अब तक लोकसभा के कुल सात चुनाव लड़ चुके हैं। सर्वाधिक चार चुनाव उन्होंने सपा के टिकट पर लड़ा, जबकि दो बार भाजपा के टिकट पर भी वह मैदान में उतरे। वह अब 2019 में सपा से पांचवीं बार टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे।