डांस कोरियोग्राफर सरोज खान का कहना है कि अभी उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नही है

0
132

मुंबई । बॉलीवुड की जानी मानी डांस कोरियोग्राफर सरोज खान का कहना है कि अभी उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नही है। सरोज खान ने फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। पिछले साल प्रदर्शित फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से चर्चा हो रही थी कि सरोज खान की तबियत ठीक नहीं रहती और वें अब अपने काम से रिटायर होना चाहती हैं। सरोज खान ने खुलासा कर बताया किया कि ऐसी कोई बात नहीं है। सरोज खान ने कहा कि ठग्स आॅफ हिंदोस्तान में वह कैटरीना कैफ के डांस पर काम करने वाली थीं, लेकिन उनको रिप्लेस कर दिया गया और इसके पीछे की वजह उन्होंने कैटरीना कैफ को बताया। उन्होंने बताया कि कैटरीना ने कहा कि वे बिना अभ्यास के डांस नहीं करेंगी, जिसके बाद सरोज खान की जगह प्रभुदेवा को कोरियोग्राफर चुना गया। सरोज खान कहा कि ऐसी चीजे होती रहती हैं और ना ही वो कभी किसी के आॅफिस में जा कर काम मांगती हैं। उनका मानना है कि उनका काम उनके लिए बोलता है और कहा कि सिफारिश या किसी के पास जा कर काम मांगने की जरूरत नहीं हैं।