पानी की बर्बादी पर नियंत्रण की कोशिश, होगी सप्लाई के समय में कटौती

0
146

बिलासपुर। गर्मियों में जलस्तर घटने से वार्डों में उत्पन्न होने वाले जल संकट से निबटने के लिए नगर निगम ने सप्लाई के समय में कटौती की है। इस कटौती से रोजमर्रा की जरूरत के मुताबिक मिलने वाले पानी की मात्रा में कोई कमी नहीं होगी बल्कि मनमाने पंप चालू कर पानी लेने के ढर्रे पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है। इसे देखते हुए तीन घंटे सप्लाई चालू की जाएगी। निगम की इस पहल से हर घंटे 35 लाख लीटर पानी बचाने का निर्णय लिया गया है। जिन वार्डों में बोरिंग से सीधी सप्लाई होती है, वहां अक्सर मनमाने समय तक पंप चलते रहते हैं। इससे पानी का दुरुपयोग होता है। गर्मियों में इसका असर बोरिंग के जल स्तर पर पड़ता है और लेवल डाउन होने के बाद पंप लोवर करने या पाइप बढ़ाने की जरूरत पड़ती है। नल जल विभाग ने बोरिंग से सप्लाई का समय निश्चित करते हुए पानी बचाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सुबह ट्यूबवेल से सप्लाई 6 बजे से 9 बजे तथा शाम को 6 बजे से 9 बजे तक सप्लाई की जाएगी। इसी प्रकार पानी टंकियों से सप्लाई का समय सुबह 6:30 बजे से 9 बजे तथा शाम को 6:30 बजे से 8:30 बजे निर्धारित किया गया है। शहर के 59 वार्डों में पीने के पानी की सप्लाई 384 ट्यूबवेल, 224 हैंडपंप और 18 पानी टंकियों से किया जाता है। पानी टंकियों को भरने के लिए 77 ट्यूबवेल का सहारा लिया जाता है। शहर में प्रति दिन 73 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है।