मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उन तीन से चार सबसे कठिन सीटों में से किसी एक पर चुनाव लड़ना चाहिए, जिसमें पार्टी को लम्बे समय से जीत नहीं मिली है। छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने पत्रकारों से दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने संबंधी सवालों के जवाब में यह बात कही। कांग्रेस सूत्र के मुताबिक कमलनाथ चाहते हैं कि दिग्वियज सिंह भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें। भोपाल से कांग्रेस वर्ष 1989 के बाद से चुनाव नहीं जीती है। मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय छिंदवाड़ा के दौरे पर आये हैं। यहां वह 11 चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ के कांग्रेस उम्मीदवार बनने की उम्मीद है। इसके साथ ही कमलनाथ 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा से विधानसभा सीट का उपचुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नौ दफा सांसद रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद नियमानुसार छह माह के अंदर उन्हें मध्यप्रदेश विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना है। उपचुनाव कराने के लिये दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर कमलनाथ के लिये रास्ता साफ कर दिया था। कर्जमाफी को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री कमलनाथ ने कहा कि अभी प्रदेश में लगभग बाइस लाख किसानों के कर्ज माफ हो चुके हैं और लोकसभा चुनाव के बाद बाकी किसानों का भी कर्जा माफ होगा, यह हमारा वचन है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए मतदान चार चरणों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई एवं 19 मई को होगा। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने बीते 10 मार्च को बताया कि राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 29 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों पर चुनाव होंगे, जिनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 6 मई को दूसरे चरण में सात सीटों पर चुनाव होंगे, इनमें टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, खजुराहो एवं रीवा शामिल हैं।