प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट और अन्य खेल जगत की हस्तियों से मतदाताओं को जागरुक बनाने में योगदान देने की अपील की

0
739

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति उद्योग खेल और फिल्म जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आगे आने की बुधवार को अपील की। उन्होंने कहा कि सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा जो देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त पहलवान सुशील कुमार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल समेत खेल जगत की हस्तियों से भी मतदाताओं को जागरुक बनाने में योगदान देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने क्रिकेटरों से कहा कि आप क्रिकेट के मैदान में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाते हैं, अब आप 130 करोड़ भारतीयों को मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने महेंद्र सिंह विराट कोहली के साथ अनिल कुंबले वीरेंद्र सहवाग के अलावा फोगाट बहनों बजरंग पूनिया नीरज आदि से भी जागरुकता फैलाने में अपना योगदान देने को कहा।कुश्ती से जुड़े खिलाड़ियों से मोदी ने अपील कि हमने आपको दंगल के मैदान में देखा है हम आपसे अनुरोध करते हैं कि लोगों को चुनावी दंगल में हिस्सेदारी के लिए प्रेरित करें। बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा की सभी सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रथम चरण के चुनाव में 91 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण के चुनाव में 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। तीसरे चरण में 115 सीटोंए चौथे चरण में 71 पांचवें चरण में 51 छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर चुनाव होंगे।