फिल्म अभिनेता सलमान मध्य प्रदेश की ब्रांडिग करेंगे: मुख्यमंत्री कमलनाथ ।

0
133

फिल्म अभिनेता सलमान मध्य प्रदेश की ब्रांडिग करेंगे। ये बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले अपने कार्यकाल का 70 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सलमान से उनकी बात हो गई है और उन्होंने कहा कि टूरिज्म हेरिटेज सहित अन्य क्षेत्र में उन्होंने काम करने की इच्छा जाहिर की है। वे 1 से 18 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश में इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। कमलनाथ ने मंत्रालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार में आते ही हमारी पहली प्राथमिकता किसानों का कर्ज माफ करने की थी। आज की तारीख तक 25 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्जा अब तक माफ हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमने ये काम उस स्थिति में किया है जब प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। इंदिरा किसान ज्योति योजना शुरू की गई है। अब किसानों को हर साल प्रति हॉर्स पावर 1400 रुपए के बजाए 700 रुपए ही देने होंगे। प्रदेश में बड़े पैमाने पर हुए तबादलों पुर उन्होंने कहा कि ये उन लोगों के ही हुए हैं, जो जेब में भाजपा का बिल्ला लेकर घूमते थे। लोकसभा चुनाव के बाद और ट्रांसफर किए जाएंगे।