होशंगाबाद। होशंगाबाद के नारायण नगर स्थित तिवारी कॉलोनी निवासी कल्पना गढ़ेवाल 26 की आग से जलकर मौत होने के मामले में पुलिस ने उसके पति कुलदीप गढ़ेवाल पर दहेज हत्या और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि 9 फरवरी की रात कल्पना आग से झुलस गई थी। उस समय वहां मौजूद कुलदीप उसे बचाने की बजाय मोबाइल फोन पर अपने परिजनों को जलती हुई कल्पना की चीखें सुनाता रहा था। बाद में कल्पना को पांडे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान 10 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एसडीओपी मोहन सारवान ने की। सारवान के मुताबिक आइडिया कंपनी के सेल्समैन कुलदीप और कल्पना की शादी 7 दिसंबर 2016 को हुई थी। कल्पना की मां बीना लिखार, पिता नारायणदास लिखार, भाई दीपक लिखार मनोज लिखार एवं मौसा संजय परेता ने बयान दर्ज कराए हैं। उन लोगों का आरोप है कि शादी के 6 माह बाद से ही कुलदीप और दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करता था। चार-पांच दिन तक भूखा रखता था। उन लोगों का कहना है कि कुलदीप ने ही कल्पना को जलाकर मार डाला और उसे आत्महत्या का रूप दे दिया। ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य भी कल्पना को प्रताड़ित कर मारपीट करते थे।