सिद्धू को शो से हटाये जाने को लेकर न तो अभी सोनी ने बयान जारी किया है और न ही शो को प्रोड्यूस करने वाली सलमान खान की कंपनी ने

0
90

कपिल शर्मा के शो में जज की तरह कुर्सी पर बैठने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद जिस तरह से देशभर में हो हल्ला हुआ और उसके बाद खबर आई कि सिद्धू को शो से हटा दिया गया। बीते शनिवार-रविवार को सिद्धू शो में आए तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया लेकिन बाद में लोगों का गुस्सा शांत हुआ जब अर्चना के शो में एंट्री का वीडियो आया , हालांकि ये भी सच नहीं लग रहा है, जब आप अर्चना पूरन सिंह का बयान जानेंगे। सिद्धू को शो से हटाने जाने को लेकर न तो अभी सोनी ने बयान जारी किया है और न ही शो को प्रोड्यूस करने वाली सलमान खान की कंपनी ने। लेकिन एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना ने एक बातचीत में कहा है कि वो सिद्धू की जगह शो में नहीं आई हैं। वो सिद्दू का परमानेंट रिप्लेसमेंट नहीं हैं। अर्चना ने बताया है कि उन्होंने पुलवामा अटैक के पहले ही दो एपिसोड शूट कर लिए थे जो सोन चिड़िया स्टारकास्ट और सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग प्रमोशन के लिए आने वाले सितारों के साथ थे । उस समय सिद्धू जी किसी काम में बिजी हो गए थे तो चैनल ने उन्हें आग्रह किया था कि वो दो एपिसोड में सिद्धू की कुर्सी संभाल ले। यानि अर्चना के बयान से साफ है कि अगले हफ़्ते सिद्धू दिखाई तो नहीं देंगे लेकिन वो शो से हटाए भी नहीं गए हैं।