गरियाबंद- राजिम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू से ग्राम पंचायत कस के सरपंच रविन्द्र ध्रुव के नेतृत्व में पंच व सैकड़ो के संख्या में गामीणो ने उनके राजिम निवास में भेंट मुलाकात कर साल श्रीफल व गुलदस्ता भेँट कर प्रचंड मतों से जीत के लिए
बधाई दिया, साथ ही मड़ाई मेला में आने का भी नेवता दिया, निवेदन को स्वीकार करते हुए विधायक ने आने का भरोसा दिया, एवं ग्राम पंचायत कस व उनके आश्रित ग्राम गजईपूरी, सोहागपुर में मूल समस्या से अवगत करवाया जिसे जल्द ही विधायक रोहित साहू ने द्वारा पूरा कराने का भरोसा दिया।
विधायक से मुलाकात करने सरपंच रविद्र ध्रुव, ग्राम पटेल, ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ो के संख्या में तीनों गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।