क्रेडा विभाग की बड़ी लापरवाही सोलर लाईट बैटरी ब्लॉस्ट होने से पूरा परिवार दुर्घटना की शिकार होते होते बचे ।

0
630

गरियाबंद ब्लॉक मैनपुर के कुछ गांव हैं आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित वही बिजली की सुविधा भी नहीं है ऐसे में अंधेरे पर रहने पर मजबूर लोग जीवन यापन कर रहे हैं मामला यह गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मैनपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जांगड़ा के आश्रित ग्राम डूमरपढा़व के वार्ड नंबर 8 में बैटरी ब्लास्ट हो गया है। जिसके कारण यह ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। एक किसान के घर में प्लांट बनाया गया हैं। 1 वर्ष मे भी प्लांट का

निर्माण नहीं हो पाया है। बैटरी को किसान के घर के एक रूम में रखा गया है सुबह बैटरी ब्लास्ट हो गया। बड़ी दुर्घटना पूरे परिवार बाल बाल बच गया है। इतनी बड़ी दुर्घटना की जिम्मेदार कौन ???? ग्रामीण द्वारा क्रेडा ऑफिस के कर्मचारियों को भी अवगत कराया गया है और कर्मचारी भी कुछ दिन पहले आकर देख चुके हैं फिर भी बैटरी को ठीक नहीं कराए लिहाजा आज सुबह बैटरी ब्लास्ट हो गया किन्तु बड़ी दुर्घटना बच गया। कोई छति नहीं हुई पंचायत के सरपंच को भी इस संबंध में भली-भांति अवगत हैं फिर भी समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है यहां सोलर लाइट वैसे तो छः से सात माह से सोलर लाईट ठीक से नहीं चल पा रहा है जिसके कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। और पढ़ने लिखने वाले बच्चे के लिए भी पढ़ाई करना मुश्किल पड़ गया हैं क्योंकि यह गांव जंगलों के चारों ओर घिरा हुआ है जिसके कारण जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है बावजूद भी समस्या को हल नहीं किया गया यह जानकारी के हुलार सिंह पंच द्रोपदी ठाकुर सावीत्री यादव रेवती यादव मिथुला बाई भुमिसुता यादव माधुरी नेताम व गांव के लोगो के द्वारा जानकारी दिया गया।