जमीन का बटवारा विवाद को लेकर अपने पिता को जान से मारने की कोशिश किया गया आरोपी को पीपरछेडी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
390

थाना पीपरछेडी जिला गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम पीपरछेडीकला का है जहां आरोपी दाउलाल वर्मा दिनांक 10.10.22 को अपने पिता डेहरू राम वर्मा को घर परछी मे जान से मारने की नियत से टंगिया एवं डण्डा से मारपीट करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराया था । प्रथम प्रथम दृष्टिया अपराध के घटित पाए जाने से थाना पीपरछेडी द्वारा अपराध क्रमांक 22/2022 धारा 307 भादवि कायम किया गया है। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पीपरछेड़ी द्वारा टीम गठित कर मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी घटना कार्य कर जंगल लारी में छुपा हुआ है। जंगल लारी से उक्त आरोपी दाउ लाल वर्मा को थाना पीपरछेडी द्वारा गिरफ़्तार कर घटना कारित करने के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर

बताया कि दिनाक घटना समय को घटना स्थल पर आरोपी अपने पिता को बेवजह गाली गलौच और जमीन संबंधी बटवारा की विवाद को लेकर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी एवं डण्डा से हाथ ,सिर ,सीना को मारकर गंभीर चोट पहुचाया है। घटना मे प्रयक्त कुल्हाड़ी ,डण्डा को अपने लारी मे छुपा कर रखना बताया जिसे लारी से आरोपी के निशानदेही पर जप्त किया गया है। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।उक्त कार्यवाही मे थाना पीपरछेडी के प्र .आर. 119 लाखेश्वर निषाद , प्र .आर. 505 रामेश्वर महिलांगे , आरक्षक 537 घनश्याम जांगडे, 159 राजेश मरकाम , 110 खेलावन ठाकुर , 206 अजय राजपुत , 766 संतोष जांगडे , 343 हेमंत आवडे की विशेष भूमिका रही