गरियाबंद- ग्राम पंचायत दशपुर में गुणवत्ता हीन से सीसी रोड बनाया जा रहा है । जिसमे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। दशपुर रोड पंचायत सीसी रोड को किसी जनप्रतिनिधियों को दे दी है वह राजनीतिक धौस के चलते अपनी मनमानी कर रहे । पंचायत में जितने भी काम आने से पंचायत में दबाव बना कर काम को लेकर खुद करते हैं। मिली सूत्रों के मध्यम से जानकारी मिली है कि पंचायत में कामों को करने के कारण पंचायत परेशान हैं राजनीतिक की धौस में सभी पंचायत परेशानियों का सामना कर रहे है। वही एक सामने आया कि पंचायत में काम ना होने के बाद भी ज्यादा राशी निकल लिया है। मूल्याकंन से ज्यादा राशि की हरण किया गया है जब भी पंचायत में काम आता है पंचायत को काम शुरू होने से पहले एक क़िस्त निकल जाता है । फिर मूल्याकंन करने के बाद दूसरी क़िस्त जारी होता है। यह सब उल्टा है। काम से अतिरिक्त पेमेंट इंजियर के मध्यम से निकला गया है। वही जानकारी इंजियर से लेने पर कहा गया कि काम बाद में होता रहेगा हम राशि निकल दिए हैं जो करना है कर लो पंचायत दशपुर सरपंच से बात होने के बाद कहा गया कि हम दूसरे को काम दे दिये हैं हमारे हिसाब से सीसी रोड काम ठीक हो रहा है ठीक इसके बारे में मैं कुछ नही जानता। दशपुर पंचायत सीसी रोड सीमेंट में घटिया एंव सस्ता
सीमेंट लगा रहे है। सीमेंट सबसे सस्ता खराब क़्वालिटी का सीमेंट है उसी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है वही इतना ही नहीं रेती भी कही से उठा कर लगा रहे हैं। रेती मिट्टी युक्त खराब रेती का उपयोग किया जा रहा है। सीसी रोड की गुणवत्ता बहुत ही खराब तरीका से बनाया जा रहा है। जितनी मोटाई होनी चाहिए वह कम है बहुत जगह केवल 2/3 इंच तक है। लेकिन मूल्याकंन एक बराबर करके काम से ज्यादा राशि को हरण कर लिया गया है राजनीतिक धौस SDO इंजियर पर भारी होने के कारण अधिक राशि को निकाल लिया गया है। नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं इंजियर से जानकारी मांगने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार दशपुर पंचायत की सीसी रोड की वास्तविकता से मूल्यांकन होनी चाहिए।