इंदागांव में पुलिस द्वारा सटोरियो पर ऊपर किया कार्यवाही

0
450

गरियाबंद जिला केअंतर्गत थाना क्षेत्र ईनदागांव में नवीन थाना प्रभारी मोहन ठाकुर ने प्रभार लेने के बाद दौरे पर अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे और ग्राम सराईपानी पहुंचे तो वहां पर पता चला कि इस गांव में देवेंद्र यादव द्वारा सट्टा खेलाया जाता है तब पुलीस टीम के द्वारा शक्रियता और सूझ बूझ से एक सटोरिया को सट्टा पट्टी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और नगदी रकम 1170 रुपया भी बरामद किया है और देवेंद्र यादव पिता परशु यादव को धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है जिसमे प्रमुख रूप से थाना प्रभारी मोहन ठाकुर हमराह प्रधान आरक्षक भूषण बांधे आरक्षक देवराज ध्रुव और अरुण कुमार कोमर्रा की भूमिका सराहनीय रही