हत्या करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार उडिसा में घेराबंदी कर धरदबोचा ।

0
432

दिनाक 29 08 2021 को संदीप चंद्राकर निवासी सोरिदखुर्द अपने पैसे लेन देन का हिसाब करने बोरिद श्रीहरि राजवंशी के मछली दुकान में गये थे । पैसा लेन देन का हिसाव को लेकर आरोपी नरहरि , राहुल , हरिशचंद्र , श्रीहरि चार मिलकर संदीप चंद्राकर को अश्लील गाली गलीच करते हुये पैसे का हिसाव मांगता है , जान से मारने की नियत से बास के लाठी एवं लोहे की पट्टी से प्राणघातक हमला कर मार मारकर हत्या कर दिया । प्रार्थी सतोष कुमार सिन्हा निवासी सोरिद खुर्द के रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 191/2021 धारा 302 , 294 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण के एक आरोपी श्रीहरि राजवशी घटना कारित करने उपरांत से फरार हो गया था । अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुश्री पारुल माथुर द्वारा फरार आरोपी को घड़पकड करने स्पेशल टीम का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अति 0 पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के द्वारा लगातार मार्गदर्शन पर गठित स्पेशल टीम को अलग – अलग जिलो में रवाना किया गया था । पुलिस की स्पेशल टीप पीछले 4-5 दिनों से बाहर थी , पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिये लोकेशन स्थान पर जाती थी , तो आरोपी अपना ठीकाना बदल – बदल कर भागते फिरते थे । आरोपी अपने परिजन व रिश्तेदारो के घर जाते थे , तो रिश्तेदारो द्वारा हत्या का आरोपी है , बोलकर नहीं रखते थे । जिससे आरोपी इधर उधर भटक रहा था । आरोपी को स्पेशल टीम द्वारा बीगर राज्य उडिसा के जिला रायघढ़ में पेराबंदी कर पकड़ने में सफल रहा । आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर , प्रआर 0 नेमीचंद पटेल , प्रआर ) रब्बान , खान , प्रआर ) अगद राव , आरक्षक कृतेश प्रजापति , आरक्षक करम जागडे , आरक्षक लक्ष्मीकात साह , आर 0 दीप्तनाथ प्रधान , चूडामणी देवता , आरक्षक सुशील पाठक , रविन्द्र सिन्हा , जयप्रकाश मिश्रा , यादराम ध्रुव का कार्य सराहनीय रहा ।
आरोपी श्रीहरि राजवंशी पिता सुखदेव राजवंशी उम्र 40 वर्ष साकिन पीपरीद कॉलोनी थाना गोवरा नवापारा , जिला रायपुर ( छ.ग. )