गौ तस्करी करने वाले चार आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना राजीम ने की कार्रवाही

0
151

गौ तस्कर की सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त ही उच्च अधिकारियों के आदेश से मिली सूचना के आधार पर राजिम थाना पुलिस द्वारा टीम बनाकर अंजाम दिया गया

आरोपियों के पास से 105 नग मवेशियों प्राप्त किया गया । जिससे वह तस्करी कर कत्लखाना ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तस्करी की सूचना मिलते ही पूरी तैयारी के साथ उच्च अधिकारियों के मध्यम से
पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा अपराध पंजीबद्ध कर यह मामला पोखरा गांव का है क्रमांक सीजी 04 LK 6763 गाड़ी से परिवहन कर उड़ीसा कत्लखाना ले जाने की तैयारी कर रहे थे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही की यह चारो

आरोपियों के नाम 1. दिलीप सुनवानी पीता सुनवानी 2.आनंद घोगरे पिता भागवत 3.प्रकाश सोनवानी पिता विसेलाल सोनवानी 4. सुंदुरू टंडन सभी साकीनान ग्राम पोखरा थाना राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़

उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर यह गौ तस्कर को पकड़ा गया गरियाबंद जिले के अंतर्गत सभी थानों में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन से कार्य किया जा रहा हैं। अपराधों पर लगाम लगाने के साथ साथ पूरे थाने में आम जनता के साथ भी ताल मेल बहुत ही बढ़िया बनाया जा रहा है । आज गरियाबंद एक अलग ही पहचान बना रही है। जो जनता के पास पहुंचा कर उनकी समस्या को सुना जाता है यह सम्भव केवल पुलिस अधीक्षक के द्वारा हुआ है

गौ तस्करी के पूरी योजना
पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के आदेश अनुसार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौड़ संतोष महतो , टी आर कंवर निर्देशन में किया गया है