भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू , जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर कहा भारत में नई दिशा तय होगी इस बजट से

0
179

गरियाबंद जिले में केंद्र सरकार द्वारा बजट को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहु, महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा है । कि इस बजट से स्वास्थ्य और विकास को लेकर बजट पेश किया गया है। पहले की तुलना से अब विकास कार्य तेज गति में तेजी होंगे। भारत आत्मनिर्भर हो, इसी को ध्यान में रखते हुए आत्मनिर्भर बजट केंद्र सरकार द्वारा यह बजट लाया गया है।

भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हित में अनेक निर्णय लिया गया है। जिससे आम जनता को सीधे तौर से लाभ प्राप्त हो सके। इस बजट से आम जनता में खुशहाली आएगी। जनहित में स्वास्थ का भी ध्यान रखा गया है। गांव गरीब और किसान बजट से लाभान्वित होंगे। देश में विकास के नए और अवसर देने का प्रावधान है । इस ऐतिहासिक बजट से आम जनता खुश हो , किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई प्रावधान तय किया गया है, केंद्र की सरकार ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए बजट में अनेक फैसले लिए हैं जिससे किसानों को फायदा होगा। गांव और किसान बजट के केंद्र बिंदु है। रोजगार को ध्यान मे रख कर भी प्राथमिकता दी गई है। इस बजट से प्रत्येक क्षेत्रों में बदलाव होगा। आम आदमी और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है।