ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती दावा आपत्ति हेतु अंतिम अवसर 19 अक्टूबर तक

0
226

गरियाबंद 17 अक्टूबर 2020/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के पद पूर्ति हेतु छ0ग0 निवासी से आनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई थी । तत्संबंध जिला स्तर एवं राज्य स्तर के वेबसाईट पर अनतिम मेरिट सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति 13 अक्टूबर तक विभागीय ई मेल आई डी mpwdawaaapt2020@gmail.com पर आमंत्रित
किया गया था। जिसमें आपके व्दारा अनुभव अंक प्रदान/दिव्यांग प्रमाण पत्र संलग्न/सूची में नाम जोडने हेतु दावा आपत्ति किया गया है ।इस संबंध में उपरोक्त संदर्भित पत्र के व्दारा
आपको दावा आपत्ति निराकरण किये जाने हेतु आपके ई मेल आई डी पर 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे उपस्थित होने हेतु सूचना प्रेषित किया गया था ।
किन्ही कारणों से आप उपस्थित नहीं हो पाने के कारण आपको अंतिम अवसर प्रदान करते हुये आपके दावा आपत्ति का निराकरण के संबंध में प्रमाणपत्रों की मूलप्रतियों एवं उसकी छायाप्रति सहित 19 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 46 में दोपहर 12.00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे ।