ग्राम पंचायत डोगरीगांव – छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री एवं वन मंत्री ने प्रदेश को हरा भरा बनाने उदेश्य से इस वर्षा ऋतु में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किये जाने हेतु निर्देश प्रसारित किये हैं। वन मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए गरियाबंद जिले के कलेक्टर डहरे द्वारा वृक्षारोपण को बहुत ही प्रमुखता से किया जा रहा है । जिला पंचायत गरियाबंद में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें लगभग 150 वृक्षारोपण किया गया। जिसमें उपस्थित रहे कलेक्टर डहरे के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्मान हुआ। जिला पंचायत सीईओ, एडिशनल सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम , रोहित साहू, लक्ष्मी साहू , चंद्रशेखर साहू, , ग्राम पंचायत सरपंच चमरू राम कमार , सचिव किशुन साहू, सरोजिनी रात्रे ,तिलेश्वरी सहनी, संतोषी ध्रुव , प्रमिला ध्रुव , ज्ञानीक ध्रुव, वासु रामकुमार, शारदा बाई ध्रुव, रुखसार खान सभी पंचायत जनप्रतिनिधि शामिल रहे।