मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को सीधे आर्थिक मद्त किया जाय ! छत्तीशगढ़ शासन की अत्यंत ही महत्वकांक्षी योजना – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना है जो कि हजारों गरीब किसान/ मजदूर परिवार के बेटियों सामूहिक विवाह के अंतर्गत उनको शासन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है इस संबंध में जिला साहू संघ के अध्यक्ष एवम किसान नेता भुनेश्वर साहू ने शासन से मांग करते हुए कहा कि – वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना अभी फिल हाल संभव नही है परन्तु शासन के गाइड लाइन के आधार पर कम संख्या में उपस्थित होकर लोग अपने बेटे बेटियों की शादी विवाह संपन्न कर रहे है इसलिए गरीब परिवार के बेटियों के विवाह के लिए जो शासन द्वारा राशि दी जाती है उसे सीधा उनके बैंक अकाउंट के माध्यम से हितग्राहियों को डायरेक्ट लाभ मिलना चाहिए ! जिससे गरीब माता पिता अपने बेटे बेटियों का हाथ पीला कर सके !चुकी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के बेटियों के विवाह के लिए पूर्व में 15000रु की वित्तीय सहायता दी जाती थी परन्तु छत्तीशगढ़ के नई सरकार ने अपना पहला बजट 2019-20 में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर25000रु कर दी गई है !इसके लिए सरकार को सभी सामाजिक संस्थाओं के द्वारा अभिनंन्दन किया गया था !चुकी इस योजना के अन्तर्गत गरीब किसान/ मजदूर परिवार की बेटियों का विवाह होता है अतः छत्तीशगढ़ के लोकप्रिय मुख्य मंत्री जी से मांग है कि उक्त योजना की राशि को सीधे हितग्राहियों के खाते में डाल कर इस अभियान में गरीब परिवार को सीधा सहयोग प्रदान करने की कृपा करें ! अंत मे साहू ने कहा कि – कन्या दान महादान है !गरीब बेटियों का आशीर्वाद इस सरकार के लिए सुखमय होगा !!