रायपुर : छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 12.40 लाख रूपए का योगदान
मुख्यमंत्री सहायता कोष में असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सशक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 12 लाख 40 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस सहयोग के लिए कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला सहित पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद दिया।