अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध सिटी कोतवाली गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही।
2,530 रु नगदी रकम, 01 नग मोबाईल व सट्टा पट्टी के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
विवरण:-
जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गर्दान तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में जिला के समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित जुआ सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सार्वजनिक धुर्त अधिनियम की धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने के सम्बंध में थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
इसी कड़ी में सिटी कोतवाली गरियाबंद को एक औंर सफलता मिली हैं। जिसमें सिटी कोतवाली गरियाबंद में पदस्थ सहायक उपनिरी मोहन सिंह ठाकुर को वार्ड नम्बर 09 गरियाबंद के निवासी रामदयाल सिन्हा पिता स्वर्गीय सुग्रीव सिन्हा के द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी अपने घर के पास में लिख रहा है तथा प्रधान आरक्षक मोहम्मद रब्बान खान को ग्राम मालगांव तिराहा में अमर लाल नगारची सट्टा लिख रहा है कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया जिसके बाद रेड कार्यवाही कर आरोपी रामदयाल सिन्हा के कब्जे से नगदी 930 रु मिला व अमर लाल नगारची के कब्जे से नगदी 1600 रुपया 1 नग मोबाइल मिला जिसे गवाहों के समक्ष 01. नगदी रकम कुल 2530/-रू0, 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल, 02 नग सट्टा पट्टी पर्ची, 02 नग डॉट पेन को जप्त कर छ0ग0 सार्वजनिक धुर्त अधिनियम की धारा 4 (क) के तहत् विधिवत पृथक पृथक कार्यवाही किया गया,
जिले के आला अफसरों से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भविष्य में भी जारी रहेगा। क्षेत्र में इस प्रकार की कार्यवाही से आम जनता में उत्साह देखा गया।
गिरफ्तार आरोपी:- 1. रामदयाल सिन्हा पिता स्वर्गीय सुग्रीव सिन्हा उम्र 69 पता वार्ड नंबर 9 गरियाबंद
- अमर लाल नगारची पिता भरोसा राम उम्र 48 साल पता ग्राम मालगांव थाना व जिला गरियबांद (छ0ग0)