कोरिया। कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल के माध्यम से आम लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले के सभी विकासखंड के विभिन्न जगहों से आये लोगों ने अपनी शिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए 30 से अधिक आवेदन पत्र कलेक्टर को दिये। इन आवेदनों में मुख्य रूप से मजदूरी भुगतान, आवास आबंटन, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत केराबहरा में पानी की समस्या को देखते हुए नया हैण्डपंप खनन एवं आर्थिक सहयोग करने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित समय में निराकरण कर जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार,नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता के परिपालन के लिए पूर्व में जनचौपाल स्थगित कर दी गई थी। अब त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 के परिणामों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता के हट जाने के कारण प्रत्येक मंगलवार से समय सीमा की बैठक के पश्चात जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा।