रायपुर। राजधानी के एम्स अस्पताल में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट का आईसीयू सुविधाओं वाला नया वार्ड अप्रैल में शुरू करने की तैयारी चल रही है। आज एम्स अस्पताल के डायरेक्टर की टीम ने डीकेएस अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बर्न वार्ड में पेशेंट्स लिफ्टर हाईड्रोलिक रफ़्सोड़ी के साथ कॉन्सेंटरिक आइसीयू की सुविधा, वाश फेसेलिटी ट्राली, आईसोलेशन वार्ड, माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और वार्ड में टीचिंग रूम की सुविधाएं है। इससे विभिन्न हादसों में जलने वाले मरीजों को डीकेएस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल की तरह एम्स में भी 30 बेड का वार्ड में इलाज मिलने लगेगा। एम्स अस्पताल में वार्ड शुरू करने के लिए ओटी और वार्ड में संशाधनों को जुटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके अलावा निजी अस्पताल में सर्जरी के लिए भटकने और मंहगे इलाज़ से एम्स अस्पताल प्रदेशवासियों को राहत देगा। डॉ अम्बेडकर अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी वार्ड को डीकेएस में 50 बेड के साथ संचालित किया जा रहा है। डीकेएस में सभी बेड मरीजों से भरे होने से वेटिंग के कारण कई मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने की जरूरत पड़ती है। आने वाले 2 महीने के भीतर मरीजों को सुपर स्पेशिएलिटी इलाज़ के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है डीकेएस अस्पताल में विश्व स्तरीय मॉड्यूलर बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी आईसीयू डिपार्टमेंट में इलाज़ का लाभ मरीजों को मिलता है। डीकेएस में बर्न के लिए 20 बेड व प्लास्टिक सर्जरी के लिए 30 बेड उपलब्ध है। निरीक्षण टीम में एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितीन एम नागरकर, डॉ. निरेश शर्मा, अधीक्षक डॉ. कारण पिपरे, बर्न व प्लास्टिक विभाग के डॉक्टर डॉ साहू व डॉ. मिश्रा ने अस्पताल की सुविधाएं देखी। इस दौरान डीकेएस अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, बर्न व प्लास्टिक विभाग के डॉ. ध्रुव और डॉ. दयाल भी उपस्थित रहें।
शिक्षा
प्रगतिशील सर्व बंग समाज गरियाबंद मीटिंग किया गया। सम्मान एवम सम्मेलन...
गरियाबंद जिला में प्रगतिशील सर्व बंग बंगाली समाज द्वारा जिसमें समाज के प्रमुख सभी उपस्थित हुए समाज की उपस्थिति में कई...