कवर्धा। नक्सलियों के एमसीसी जोन (MMC Zone) पर तगड़ा प्रहार करने केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कवर्धा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक ले रहे हैं. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की रणनीति बनाई जा रही है.
केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार की एमएमसी जोन को लेकर यह चौथी बैठक है. महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के मोरकुड्डो बेसकैम्प में पहली बैठक हुई थी, जिसके बाद पिछले महीने राजनांदगांव में दो बैठक हुई. अबकी बार बालाघाट के बैहर पुलिस अनुभाग के मुक्की क्षेत्र में बैठक होनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से कवर्धा के एसपी आफिस में बैठक हो रही है.
बैठक में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा तथा मुंगेली के अलावा मध्यप्रदेश के ढिंढोरी, मंडला, बालाघाट तथा अनूपपुर के अफसर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, नक्सल अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कान्हा नेशनल पार्क को घेर रहे हैं. नक्सलियों का शीर्ष नेतृत्व भी इस क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से महफूज मान रहा है.
रिपोर्ट:
शैलेंद्र कुमार
कवर्धा