टूटी पटरियों पर पड़ी नज़र, बड़ा हादसा होने से पहले ही टला

75
839

पेंड्रा. हरिद्वार से पुरी को जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस गुरुवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई, जब ट्रेन पेंड्रा रोड से रवाना होकर खोंगसरा पहुंची और यहां पटरी पर काम कर रहे गैंगमैन की नज़र टूटी पटरी पर पड़ी। गैंगमैन ने यहां पहुंची उत्कल एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोका। संकेत मिलने पर ड्राइवर ने भी ट्रेन रोक दिया। दरअसल पटरी दो भागों में टूट गई थी। क्षतिग्रस्त पटरी को तत्काल सुधारने का काम शुरू किया गया। करीब आधे घंटे के सुधार कार्य के बाद ट्रेन को आगे गंतव्य के लिये रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here