राहुल गांधी ने कहा, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, मैं मर जाऊंगा लेकिन सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगूंगा

0
59

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में गांधी परिवार भाजपा पर जबर्दस्त रूप से हमलावर रहा। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘रेप इन इंडिया’ वाले अपने बयान के लिए माफी की भाजपाई मांग पर दो टूक कहा कि मर जाऊंगा लेकिन सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगूंगा। माफी तो देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी चाहिए। यहां रामलीला मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करने हुए राहुल ने कहा- भाजपा (मेरे बयान- रेप इन इंडिया के लिए) मुझसे माफी मांगने को कहती है। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मैं मर जाऊंगा लेकिन सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगूंगा और न ही कोई कांग्रेसी ऐसा करेगा। प्रधानमंत्री मोदी पर देश की अर्थव्यवस्था को अकेले बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- देश के सभी दुश्मन चाहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद हो। यह काम दुश्मन नहीं कर सके बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही कर दिया… और वह अब भी खुद को देशभक्त कहते हैं। उन्होंने कहा- ‘वे सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे- युवाओं को बेरोजगार बनाएंगे, अर्थव्यवस्था को बर्बाद करेंगे और क्या नहीं।’ नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश तथा त्रिपुरा में चल रहे आंदोलन के संदर्भ में भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को आग लगा दी है। उन्होंने लोगों को बांटा है और देश को कमजोर किया है, जबकि आप जो लोग यहां आए हैं, देश को आगे बढ़ाने के लिए खून-पसीना बहाकर काम किया है।

सोनिया गांधी ने कहा कि देश में अंधेर नगरी, चौपट राजा वाला माहौल हैं

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देश में अंधेर नगरी, चौपट राजा वाला माहौल है, उन्होंने सवाल किया कि कहां गया ‘सबका साथ, सबका विकास’। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को भारत की आत्मा पर चोट करने वाला करार देते हुए कहा कि देश इसके खिलाफ लड़ेगा। उन्होंने कहा- अन्याय सहन करना अपराध है। यह समय देश तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने और संघर्ष करने का है, उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की सरकार को संसद या संस्थानों की चिंता नहीं है। उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है कि असली मुद्दे छिपाओ और लोगों को लड़ाओ, वे हर दिन संविधान का उल्लंघन करते हैं और उसके बावजूद संविधान दिवस मनाते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर बरसते हुए कहा कि जो लोग अन्याय के मौजूदा हालात के खिलाफ आज नहीं लड़ेंगे, इतिहास उन्हें कायर कहेगा। उन्होंने लोगों को झकझोरते हुए कहा- ‘यदि आप भारत से प्यार करते हैं तो अपनी आवाज उठाएं। आज यदि हम चुप रहे तो हमारा क्रांतिकारी संविधान बर्बाद हो जाएगा। देश का विभाजन शुरू हो जाएगा और हम सब भी भाजपा और आरएसएस के भ्रष्ट नेताओं की तरह उसके लिए जिम्मेदार होंगे।’
‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे को लेकर तंज करते हुए प्रियंका ने कहा- ‘असलियत यह है कि भाजपा है तो 100 रुपए किलो की प्याज है, भाजपा है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, भाजपा है तो चार करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुमकिन है, भाजपा है तो 15 हजार किसानों की आत्महत्या मुमकिन है।’