कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियों के हाथ-पैर उस समय फूल गए जब अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीढ़ियों से फिसलकर गिर पड़े। सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें पकड़कर उठाना चाहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही उठकर खड़े हो गए और उसके बाद सावधानीपूर्वक सीढ़ियां चढ़कर ऊपर आए। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफतौर पर दिख रही थी तो वहीं मौके पर मौजूद अन्य मंत्री व अधिकारीगण प्रधानमंत्री से उनके हालचाल जानने में जुट गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक में नमामी गंगे की परियोजनाओं का हाल जाना और उसमें गिर रहे नालों का जायजा लेने के लिए कानपुर आए हुए थे और गंगा नदी की स्वच्छता का जायजा लेने के लिए वे अटल घाट पहुंचे और बोट में सवार होकर गंगा की अविरलता और निर्मलता का जायजा लिया। बोट से वे बंद हुए सीसामऊ नाले तक गए और वहां बने सेल्फी प्वाइंट को देखा।