सीएम के टाटीबंध चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखाई

0
102

रायपुर। राजधानी में टाटीबंध चौराहे में फ्लाई ओवर निर्माण को हरी झंडी मिल गई है, सीएम भूपेश बघेल की मांग को केंद्रीय परिवमंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दे दी है। फ्लाईओवर निर्माण को लेकर लंबे समय से कांग्रेसी संघर्षरत थे, फ्लाईओवर निर्माण हो जाने ट्रैफिक की बड़ी समस्या दूर हो जाएगी, वहीं लगातार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी रोक लगेगी। रायपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक विकास उपध्याय ने 119 करोड़ के इस फ़्लाईओवर के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों के साथ समय-समय पर टाटीबंध के गलत डिजाइन और गुणवत्ताहीन बनी सड़क के खिलाफ आंदोलन करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत को सलाम किया है, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की अदूरदर्शिता और भ्रष्टाचार युक्त नीति का ही नतीजा था कि टाटीबंध चौराहे की खराब डिजाइन की वजह से आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। औसतन एक दर्जन छोटी-बड़ी घटनाएं हर माह घटित होती थी, जिस को दूर करने के लिए पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने करीब 100 से अधिक आंदोलन किए, उसके बावजूद उस समय की तात्कालिक डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने जनता की परेशानी से मुंह मोड़े रखा। उन्होंने यह भी कहा कि इसी का नतीजा है कि साल 2017 में हुए 37 सड़क हादसों में 6 की मौत हुई। वहीं साल 2018 में 42 सड़क हादसों में 12 तथा टाटीबंध चौराहे पर साल 2019 में हुए 30 सड़क हादसों में से 9 की मौत हुई इन हादसों की वजह चौराहे की गलत डिजाइन थी जिस की जिम्मेदारी लेने से पिछली सरकार बचती रही। डॉ रमन सिंह की सरकार ने बीते 15 सालों में टाटीबंध चौक की डिजाइन में चार बार फेरबदल किया लेकिन जो भी निर्माण और बदलाव किया गया वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नजर आया और बेतरतीब निर्माण जनता की परेशानी हर बार बढ़ी इसको लेकर कांग्रेस ने समय समय पर आवाज उठाई है। उनका कहना है कि दिसंबर 2018 से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेसजनों के साथ स्वयं मैंने एक विधायक के तौर पर इसको लेकर 15 अलग-अलग पत्र व्यवहार राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ किया, लेकिन केंद्र सरकार के परिवहन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके बाद मुझे राष्ट्रीय राजमार्ग के दफ्तर में तालाबंदी जैसा बड़ा कदम भी उठाना पड़ा, जनता को सुविधा दिलाने के लिए किए गए इस तरीके के संघर्ष की वजह से मेरे खिलाफ पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं लेकिन उन सब संघर्षों का सुखद परिणाम अब हमारे सामने हैं। मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते पिछले दिनों मुख्यमंत्री और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच मुलाकात के दौरान टाटीबंध फ्लाई और निर्माण में आ रही दिक्कतों पर चर्चा हुई थी, अब उस बैठक का सकारात्मक परिणाम सामने आया है और फ्लाईओवर निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। अगले हफ्ते तक ठेकेदार से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, अधिकतम एक महीने में फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों की जीत है साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संघर्ष और पसीने का प्रतिफल है कि अब टाटीबंध फ्लाईओवर का काम जल्द शुरू हो सकेगा। कांग्रेस विधायक ने खुशी जाहिर की है कि फ़्लाईओवर बनाने के बाद इस टाटीबंध चौराहे से प्रभावित ढाई लाख लोग को भिलाई और बिलासपुर जाने वालों राहत मिलेगी साथ ही चौराहे पर ट्रैफिक जाम होने की दिक्कत खत्म होगी दुर्घटना से मुक्ति रहेगी, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब भाजपा इसे लेकर श्रेय की राजनीति न करे।