राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर निकले, कांग्रेसियों का कहना है राहुल गांधी आध्यात्मिक दौरे पर है

0
62

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर निकल गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वे सोमवार को रवाना हए हैं। राहुल गांधी करीब एक हफ्ते तक बाहर रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस एक से आठ नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इसी मुद्दे पर पांच से 15 नवंबर के बीच देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसे में राहुल गांधी के विदेश जाने पर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं। राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर विपक्ष के सवालों पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी पहले भी समय-समय पर आध्यात्मिक दौरे पर जाते रहे हैं। वह वर्तमान में वही हैं। कांग्रेस का एक से आठ नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार को घेरने की योजना को पूरी तरह से उनके दिशा-निर्देशों और परामर्श पर तैयार किया गया है।