सीएम ने प्रेसवार्ता लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला कहा, बस्तर की दन्तेवाड़ा सीट हम जीतकर हम भाजपा मुक्त बस्तर बना देंगे

0
41

दन्तेवाड़ा। दंतेवाड़ा उपचुनाव का प्रचार शनिवार शाम से थम जाएगा, प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में प्रचार किया, सीएम ने प्रेसवार्ता लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला और भाजपा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। सीएम ने कहा कि उपचुनाव को 15 साल का भ्रष्टाचार बनाम 9 महीने का विकास बताया है, उन्होंने कहा कि 15 सालो में बीजेपी ने बेरोजगारी कुपोषण, शिक्षा के स्तर में गिरावट, अधिकारी राज और कमीशन खोरी का मॉडल दिया। कांग्रेस ने 9 महीने में गरीबी कैसे दूर हो इस पर सोचा, किसान ऋणमाफी, 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, फारेस्ट राइट एक्ट के तहत विकास के मॉडल को शुरू किया, बस्तर की दन्तेवाड़ा सीट हम जीतकर हम भाजपा मुक्त बस्तर बना देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का विकास जनता ने देख लिया, अडानी ग्रुप को 13 नम्बर की खदान निजीकरण में हमने रोक लगाकर आदिवासीयो के हक में निर्णय लिया। रमन सिंह ने छग राज्य पर 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ दिया, जिसको भी हमे देखकर चलना है, आपको बता दें दंतेवाड़ा में 23 तारीख को मतदान होंगे, 27 सितंबर को मतगणना की जाएगी।