नक्सलियों ने बुजुर्ग ग्रामीण की धारधार हथियार से हत्या कर दिया, पूरे गांव में दहशत का माहौल हैं

0
39

नारायणपुर। झारा थाना के अंर्तगत आने वाले छिनारी गांव में बीती रात नक्सलियों ने बुजुर्ग ग्रामीण की धारधार हथियार से हत्या कर दिया हैं। मृतक ग्रामीण का नाम सुखलाल गावड़े बताया जा रहा हंै। एक साल बाद नक्सलियों ने इस गांव में फिर अपनी उपस्थिति दिखाते घटना को अंजाम दिया हैं। पूरे गांव में दहशत का माहौल हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। ग्रामीण को मौत के घाट उतारने के लिए करीब दो दर्जन नक्सली रात में गांव आये थे। गौरतलब है कि राज्य में नक्सलियों ने कई बार कुछ लोगों को निशाना बनाया। हालांकि सुकमा, दंतेवाड़ा और अन्य क्षेत्रों में नक्सलियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हो जाती हैं। नक्सलियों के निशाने पर सुरक्षाबल के दस्ते भी रहे हैं। अक्सर नक्सली सुरक्षाबल के काफिले और सुरक्षादल को घात लगाकर अपनी वारदात को अंजाम देते हैं।