राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अरुण जेटली के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित की

0
90

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया। एम्स में अंतिम सांस लेने के बाद उनका पार्थिव देह दोपहर को दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित निवास में लाया गया, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


अरुण जेटली के खराब स्वास्थ्य के बीच शनिवार को उनके निधन के समाचार ने देश को एक तरह से झकझोर दिया। तबीयत खराब रहने के दौरान एम्स में भर्ती रहने के दौरान भी जहां पक्ष और विपक्ष के नेताओं का तांता लगा हुआ था, वहीं उनके निधन के बाद निवास स्थल में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। कैलाश नगर स्थित निवास में अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर हैदराबाद के दौरे को बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और मंत्री रामविलास पासवान, विदेश मंत्री जयशंकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री रविशंकर प्रसाद, डॉ. हर्षवर्धन सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।