खादी से बने 50 हजार तिरंगे झंडे कश्मीर की वादियों में फहराए जाएंगे

0
75

दिल्ली। कश्मीर घाटी से धारा 370 हटने के बाद भाजपा कश्मीर की वादियों में हर गांव और गली में तिरंगा फहराएगी, इसके लिए पार्टी ने तैयारी भी कर ली हैं। बीजेपी की जम्मू कश्मीर प्रदेश इकाई ने हर पंचायत में तिरंगा झंडा फहराने के लिए सिल्क और खादी से बने 50 हजार तिरंगे झंडे घाटी के लिए मंगवाए हैं, इन झंडों को पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को देगी जो गांव-गांव और गली-गली इन झंडों को फहराएंगे। 15 अगस्त के मौके पर चार हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में ये झंडे फहराए जाएंगे, बड़े पैमाने पर तिरंगा फहराने की योजना को लेकर केंद्र सरकार ने जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं।