अगस्त से क्रिकेट में लागू होंगे 2 नये नियम

0
111

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी की बोर्ड और काउंसिल की सालाना बैठक आज आयोजित की गई, जहां कई बातों को लेकर चर्चाएं हुईं और क्रिकेट को और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ अहम फैसले भी लिए गए। आईसीसी ने अपने इस सालाना बैठक में क्रिकेट में दो नए नियम लागू करने का फैसला कर लिया है जो अगस्त से लागू हो जाएगा, हालांकि इनका टेस्ट पहले से ही कुछ-कुछ मैचेस में किया जा रहा था। पहला बदलाव- आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में जो बदलाव किया है उसमें पहला बदलाव ये हुआ है कि अब मैच में स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, इसकी जगह पर अब इसके लिए पूरी टीम को पनिश किया जाएगा। कप्तान और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी बराबर जुर्माना लगाया जाएगा। स्लो ओवर रेट पर अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के अंक भी काटे जाएंगे। इससे पहले जो नियम था उसके मुताबिक धीमी ओवर रेट के लिए कप्तान पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगता था और बाकी खिलाड़ियों पर 10-10 फीसदी जुर्माना लगाया जाता था वहीं अगर तीन मैचेस में ऐसा लगातार होता था तो कप्तान पर बैन लगा दिया जाता था। दूसरा बदलाव- इसके अलावा अपने सालाना बैठक में आईसीसी ने क्रिकेट में जो दूसरा नया बदलाव किया है उसमें अब चोटिल खिलाड़ी की जगह पर दूसरा खिलाड़ी खेल सकेगा। इस नियम को लेकर आईसीसी ने कहा है कि जैसा खिलाड़ी होगा उसकी जगह पर दूसरा खिलाड़ी भी वैसा ही होना चाहिए, मतलब गेंदबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह पर गेंदबाज आएगा बल्लेबाज चोटिल होता तो उसकी जगह पर बल्लेबाज आएगा, लेकिन इस तरह के बदलाव के लिए मैच रेफरी की मंजूरी भी जरूरी होगा। ये दोनों ही नियम एक अगस्त से क्रिकेट में लागू कर दिए जाएंगे।