टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक ने कार को मारी टक्कर, मां, बेटे और बेटी की मौत

0
99

राजगढ़। यहां पर जालपा देवी का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर के घाटी अचानक ब्रेक फेल होने से पलट गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 12 लोग जख्मी हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर है। दोनों को भोपाल रेफर कर दिया गया है। अगर ट्रैक्टर पलटता नहीं तो ट्रॉली घाटी के नीचे खाई में गिर सकती थी। ब्यावरा तहसील के अमानपुरा गांव से श्रद्धालु ट्रैक्टर -ट्रॉली से मां जालपा के दर्शन करने आए थे। लौटते वक्त घाटी पर ट्रैक्टर के ब्रेक फेल हो गए, इसमें 25 लोग सवार थे। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। ट्रॉली पलटने से ज्यादातर लोग नीचे दब गये, इनमें एक 19 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। दो महिलाओं की हालत गंभीर हैं। कुल 12 लोग घायल हुए हैं। ड्राइवर ने स्टेयरिंग मोड दी, जिससे ट्रैक्टर मौके पर ही पलट गया। अन्यथा ट्रैक्टर सीधे 50 फीट गहरी खाई मे गिर जाता। ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।